Lionel Messi: दिल्ली के जिस होटल में ठहरे लियोनल मेसी, 1 दिन का किराया आपकी साल भर की सैलरी से ज्यादा! द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 15 Dec 2025, 01:38 PM Updated: 15 Dec 2025, 01:44 PM Lionel Messi 1 / 6 अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) भारत दौरे पर मौजूद हैं 2 / 6 मेसी का 'गोट टूर इंडिया' जारी है। इस टूर में मेसी 15 दिसंबर, सोमवार को दिल्ली पहुंचे। 3 / 6 दिल्ली में मेसी चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस में ठहरे हैं। 4 / 6 लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेसी को इस होटल में ठहराने के लिए इतना पैसा खर्च किया गया है, जितनी आपकी सालाना सैलरी भी नहीं होगी। 5 / 6 तो आपको बता दें कि इस होटल के एक रात का किराया करीब 3.5 से 7 लाख रुपये बताया जा रहा है। 6 / 6 भारत में सालाना औसत सैलरी 2.5 से 4 लाख के बीच होती है। उससे महंगा होटल के एक रात का किराया है। Follow Us