Jahnavi Mehta: कौन है ये खूबसूरत हसीना? लेडी लक के साथ ऑक्शन में पहुंची KKR, खिलाड़ियों पर जमकर लुटा रही पैसा द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 16 Dec 2025, 05:25 PM Updated: 16 Dec 2025, 05:26 PM Jahnavi Mehta 1 / 6 आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में ऑक्शन जारी है। इस ऑक्शन में सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों पर बोलियां लगा रही हैं। 2 / 6 ऑक्शन के बीच सभी की नजरें कोलकाता नाइट राइडर्स की टेबल पर गईं, जहां एक खूबसूरत हसीना नजर आई। 3 / 6 इस हसीना को देख लोगों ने सवाल खड़े कर दिए कि आखिर यह हसीना कौन है? तो आइए जानते हैं कि केकेआर की टेबल पर दिखने वाली हसीना कौन है। 4 / 6 तो आपको बता दें कि केकेआर की टेबल पर नजर आने वाली हसीना कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस जूही चावला की लड़की हैं, जिनका नाम जाहन्वी मेहता है। 5 / 6 जाहन्वी को इससे पहले भी ऑक्शन के लिए केकेआर की टेबल पर देखा जा चुका है। 6 / 6 बता दें कि शाहरुख खान के साथ-साथ जूही चावला का भी केकेआर में मालिकाना हक है। Follow Us