Jemimah Rodrigues unfollow Palash Muchhal After Smriti mandhana Wedding Called off
1 / 7
महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने रविवार को घोषणा की कि उनकी शादी टूट गई है और उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया से अटकलों पर विराम लगाने का आग्रह किया।
2 / 7
वहीं संगीतकार पलाश मुच्छल ने पुष्टि की कि उन्होंने रिश्ते से आगे बढ़ने का फैसला किया है। मुच्छल ने अपमानजनक अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
3 / 7
स्मृति के मुश्किल वक्त में उनकी खास दोस्त ने उनका बखूबी साथ दिया। ये खास दोस्त कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया की सुपरस्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स रहीं।
4 / 7
जेमिमा ने स्मृति का मुश्किल वक्त में साथ नहीं छोड़ा और WBBL खेलने से इंकार कर दिया। उस वक्त उनके इस फैसले की फैंस ने जमकर सराहना की थी।
5 / 7
हाल में जेमिमा ने सच्ची दोस्ती का एक ऐसा नमूना पेश किया जिसके बाद से फैंस स्मृति और रोड्रिग्स के दोस्ती की मिसाल कर उन्हें सलाम कर रहे हैं।
6 / 7
पलाश मुच्छल संग शादी टूटने के बाद से स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से म्यूजिक कंपोजर को अनफॉलो कर दिया। पलाश के साथ स्मृति ने पलक मुच्छल को भी अनफॉलो कर दिया। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सारी फोटो और वीडियो हटा दी थी।
7 / 7
स्मृति के ऐसा करने की देर थी, उनकी खास दोस्त जेमिमा रोड्रिग्स ने भी पलाश मुच्छल को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया।