न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है।
2 / 11
दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली जिसकी कीवियों ने कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसे ही पांच हीरो के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिन्होंने रायपुर में न्यूजीलैंड के परखच्चे उड़ा दिए।
3 / 11
ईशान किशन भले इस मैच में शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 32 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहं भूमिका निभाई।
4 / 11
ईशान किशन ने 76 रनों की पारी में 11 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए। उन्होंने 237.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।
5 / 11
ईशान किशन का साथ देते हुए टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 14 महीने बाद कमबैक किया। उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी ठोका।
6 / 11
सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई।
7 / 11
लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का है। शिवम दुबे ने दूसरे टी20 में 18 गेंदों पर 36 रनों की नाबाद पारी खेली।
8 / 11
इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी उम्दा प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डैरिल मिचेल को शिवम दुबे ने 18 रनों पर आउट कर दिया।
9 / 11
भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। कुलदीप ने ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र को पवेलियन की राह दिखाई।
10 / 11
न्यूजीलैंड की टीम को डेवोन कॉनवे ने तूफानी शुरुआत दी। उन्होंने महज 9 गेंदों पर 19 रनों की छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेली। जब ऐसा लग रहा था कि कॉनवे भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, तभी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद हर्षित राणा को थमाई।
11 / 11
हर्षित ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से कॉनवे को चकमा दिया और उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। न्यूजीलैंड दौरे पर ये चौथा मौका है जब हर्षित राणा ने कॉनवे का शिकार किया।