नहीं थम रहा ईशान किशन का बल्ला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगा डाला रनों का अंबार द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 12 Dec 2025, 09:30 PM Updated: 12 Dec 2025, 09:56 PM Ishan Kishan 1 / 6 ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पंजाब के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 2 / 6 झारखंड ने सबसे बड़े रन चेज़ को पूरा कर मुकाबला अपने नाम किया, जिसमें ईशान किशन का अहम योगदान था। 3 / 6 इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 23 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली है। 4 / 6 इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीज़न में उन्होंने 53 की औसत से रन बनाए हैं। 5 / 6 सीज़न की 7 पारियों में 192 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 318 रन बनाए हैं। 6 / 6 इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है और 16 छक्के तथा 36 चौके मारे हैं। Follow Us