IPL Auction 2026: हाई डिमांड में रहेंगे ये 5 खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी जमकर लुटाएगी पैसे द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 15 Dec 2025, 05:19 PM Updated: 15 Dec 2025, 05:25 PM Cameron Green 1 / 6 16 दिसंबर को अबूधाबी में आईपीएल 2026 की नीलामी पर सभी की निगाहें होने वाली हैं। 2 / 6 इस नीलामी में कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं, क्योंकि कई टीमें उनके पीछे जा सकती हैं। 3 / 6 वेंकटेश अय्यर की ऑलराउंड स्किल उन्हें इस नीलामी के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बना सकती है। 4 / 6 कई फ्रेंचाइजी स्पिनर की तलाश में हैं और इसी वजह से रवि बिश्नोई के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिल सकता है। 5 / 6 लियाम लिविंगस्टोन इस नीलामी में कई टीमों के रडार पर रहने वाले हैं। 6 / 6 मतीशा पथिराना, जो डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उनके पीछे भी टीमें जमकर भाग सकती हैं। Follow Us