12 साल CSK का चेहरा रहे रविंद्र जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। 18 करोड़ से उनकी फीस घटकर 14 करोड़ हुई है।
2 / 5
RR कप्तान संजू सैमसन अब पीली जर्सी में नज़र आएंगे। 18 करोड़ फीस पर CSK ने उन्हें ट्रेड किया है। 177 मैचों का अनुभव CSK की बल्लेबाज़ी को नई मजबूती देगा।
3 / 5
दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब LSG का हिस्सा बनेंगे। SRH से 10 करोड़ की फीस पर हुए इस ट्रेड ने सभी को चौंकाया।
4 / 5
अर्जुन तेंदुलकर पहली बार MI के बाहर किसी टीम के लिए खेलेंगे। 30 लाख की मौजूदा फीस पर वे LSG से जुड़े हैंलखनऊ की टीम में उन्हें ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद है।
5 / 5
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन अब CSK से RR में शिफ्ट हुए हैं। 2.4 करोड़ की मौजूदा फीस पर ट्रेड पूरा हुआ।