IPL 2026 Retention: रवींद्र जडेजा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, ये 5 भारतीय सितारे हो सकते हैं रिलीज
आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन नजदीक है और टीमों के बीच खींचतान शुरू हो चुकी है। 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी लिस्ट सौंपनी है।
रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रिश्तों में खटास की खबरें एक बार फिर चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक, जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ संभावित ट्रेड डील में शामिल किया गया है। अगर डील फाइनल होती है, तो जडेजा आईपीएल 2026 से पहले CSK को अलविदा कह सकते हैं।
₹10 करोड़ की कीमत पर खरीदे गए मोहम्मद शमी सिर्फ 6 विकेट ही निकाल पाए। उनकी औसत रही 56.17 और इकोनॉमी 10 से ऊपर रही है जिस वजह से टीम उन्हें रिलीज कर सकती है।
KKR ने वेंकटेश अय्यर पर पिछले मेगा ऑक्शन में जमकर खर्च किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। सिर्फ 142 रन और 20 की औसत के साथ अय्यर अब टीम की रडार से बाहर हो सकते हैं। माना जा रहा है कि KKR उन्हें रिलीज कर सस्ते में दोबारा खरीदने की रणनीति बना रही है।
मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को ₹9.25 करोड़ में साइन किया था, लेकिन उनकी फिटनेस और डेथ ओवर्स में नाकामी चिंता का कारण बनी हुई है। पिछले सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 11 विकेट अब संभावना है कि MI उन्हें रिलीज कर अपने पर्स में कैश बचा सकती है।