IPL 2026 Auction wanindu hasranga to ravi bishnoi these 5 spinners can be sold out on high price
1 / 9
IPL Auction
16 दिसंबर को अबू धाबी में 350 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी जब 10 अलग-अलग टीमें उन पर बोलियां लगाएंगी। इस ऑक्शन में पावरहिटर और ऑलराउंडर्स के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों का भी जलवा दिख सकता है।
2 / 9
Sunil Narine
बल्लेबाजों के इस फॉर्मेट में अगर कोई गेंदबाज इसमें सफल रहा है तो वह स्पिनर ही है। इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज भी एक स्पिनर ही हैं। ऐसे में इस बार भी ऑक्शन में इनका 5 स्पिनर्स पर पैसों की बारिश हो सकती है।
3 / 9
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम रवि बिश्नोई का है। 2025 में वह लखनऊ का हिस्सा थे। 77 आईपीएल मैच में बिश्नोई 72 विकेट चटका चुके हैं।
4 / 9
वो इस सीजन सबसे महंगे बिकने वाले स्पिनर बन सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन पर बोली लगा सकती है।
5 / 9
महीष तीक्ष्णा 38 आईपीएल मैच में 36 विकेट चटका चुके हैं। उन्हें डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है। 2022-24 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तीक्ष्णा को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था
6 / 9
इस बार आईपीएल रिटेंशन में RR ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे में मुमकिन है कि CSK फिर तीक्षणा पर ऊंची बोली लगाए।
7 / 9
इस लिस्ट में दूसरा नाम राहुल चाहर का है। चाहर ने 79 आईपीएल मैच में 75 विकेट चटकाए हैं। वो 1 करोड़ की बेस प्राइज पर रजिस्टर हुए हैं। मुंबई इंडियंस सहित कई टीम उन्हें अपने में शामिल कर सकती है।
8 / 9
अफगानिस्तान के मुजीब उर्र रहमान आईपीएल के 20 मैचों में 20 विकेट चटका चुके हैं। 2018 से वो लगातार इस लीग का अहम हिस्सा रहे हैं। ऐसे में उनके नाम पर भी टीम अच्छा खासा पैसा लगाने के लिए तैयार बैठी है।
9 / 9
इस लीग के सबसे पुराने विदेशी गेंदबाजों में से एक वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। 37 मैच में 46 विकेट लेने वाले हसरंगा ने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस में रजिस्टर किया है।