IND vs WI: एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए कोई ब्रेक नहीं, अगली सीरीज के लिए खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था।
अब टीम इंडिया ने बगैर ब्रेक लिए ही दूसरी सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अभ्यास की तस्वीरें शेयर की गईं।
बता दें कि टीम इंडिया को अगली सीरीज टेस्ट फॉर्मेट में 02 अक्टूबर, गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
यह शुभमन गिल के लिए बतौर टेस्ट कप्तान दूसरी सीरीज होगी। इससे पहले गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी।