टीम इंडिया के पूर्व ऑराउंडर इरफान पठान जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, आज हम उनकी लवस्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं।
2 / 9
इरफारन पठान की वाइफ क्रिकेट के मैदान पर जितने एग्रेसिव होकर सेलिब्रेशन करते थे, असल जिंदगी में वे उतने ही शर्मीले हैं। तभी उनकी लवस्टोरी के बारे में 2 साल तक कानों-कान किसी को खबर नहीं थी।
3 / 9
इरफान पठान ने 4 फरवरी 2016 में सउदी अरब के मक्का में सफा बेग से निकाह किया था। उस समय वे महज 21 साल के थे।
4 / 9
इरफान और सफा के निकाह में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे। बात करें इरफान पठान की वाइफ की तो वो खूबसूरती के मामले में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं।
5 / 9
इरफान और सफा की लव स्टोरी 2014 में दुबई में एक समारोह से शुरू हुई थी जब उन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इन दोनों ने 2 साल तक अपने रिश्ते की भनक किसी को पड़ने नहीं दी थी।
6 / 9
इरफान पठान की वाइफ सफा को कला में भी बेहद रूचि थी, छोटी उम्र में ही उन्होंने नेल आर्ट का काम सीख लिया था। सफा पेशे से पत्रकार भी रह चुकी हैं तो उन्होंने अपने ससुर यानी महमूद खान पठान का इंटरव्यू भी किया था।
7 / 9
इस इंटरव्यू के दौरान उनके शौहर इरफान पठान भी वीडियो में नजर आए थे। सफा और इरफान अब दो बेटों इमरान और सुलेमान के पेरेंट्स हैं।
8 / 9
इरफान पठान की वाइफ ब्यूटी विथ ब्रेन हैं। सफा बेग मूल रूप से भारतीय हैं। सफा पेशे से मॉडल और पत्रकार रह चुकी हैं।
9 / 9
रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आने के कारण सफा के लिए मॉडलिंग करना कभी भी आसान नहीं था पर उनके परिवार से उन्हें भरपूर सहयोग मिला। जिससे उनको अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिली।