IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने दोहराया 25 साल पुराना इतिहास, 'बौने' टेम्बा बवुमा ने टीम इंडिया को चटाई धूल द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 26 Nov 2025, 01:23 PM Updated: 26 Nov 2025, 01:29 PM Temba Bavuma and South Africa Team 1 / 6 साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को गुवाहाटी के मैदान में हराकर 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश किया है। 2 / 6 इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों की सबसे बड़ी हार थमा दी। 3 / 6 टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। 4 / 6 साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ भारत में 25 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीत पाई है। 5 / 6 साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज सन 2000 में जीती थी, तब भी उन्होंने 2-0 से व्हाइटवॉश किया था। 6 / 6 टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब इतिहास दोहराया है और अभी तक बावुमा ने बतौर कप्तान एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं गंवाया है। Follow Us