एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज रहा है। आइए जानते हैं एशिया कप इतिहास के 5 यादगार मैच।
2 / 6
2010, डाम्बुला
डाम्बुला में खेले गए रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 267 रन बनाए। जवाब में भारत ने 271/7 बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की। आखिरी पलों में हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर पर छक्का जड़कर मैच खत्म किया।
3 / 6
2012, मीरपुर
मीरपुर में पाकिस्तान ने 329/6 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रन ठोककर भारत को 6 विकेट से यादगार जीत दिलाई।
4 / 6
2014, मीरपुर
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/8 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया और शाहिद अफरीदी ने अश्विन की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को 1 विकेट से जीत दिलाई।
5 / 6
016, मीरपुर
टी20 एशिया कप में पाकिस्तान 83 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन विराट कोहली (49 रन) ने पारी संभाली और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
6 / 6
2018, दुबई
पाकिस्तान ने 237/7 रन बनाए। भारत ने जवाब में कप्तान रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (114) की शतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।