Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू हो चुका है, लेकिन क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है, जो 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में साल 2022 में खेला गया था।
ऐसे में हमारे साथ जानिए कि टी-20 और वनडे फॉर्मेट को मिलाकर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी है।
दोनों फॉर्मेट को मिलाकर, भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 19 बार आमने-सामने हुए हैं। इसमें से दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में तीन बार आमने-सामने हुई हैं।
एशिया कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए 19 मैचों में से भारत ने 10 में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे।
जबकि एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में भारत ने दो मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है।