IND vs PAK Captain Net Worth: एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) है। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से जुड़ी कई बातों की तुलना हो रही है। ऐसे में हमारे साथ जानिए कि दोनों टीमों के कप्तानों सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) में से सबसे अमीर कौन है।
एशिया कप 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 14 सितंबर को होगा। इसमें टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा के हाथों में होगी।
सूर्यकुमार यादव सिर्फ 360 डिग्री शॉट्स के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दौलत के लिए भी चर्चित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 55 से 65 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।
बीसीसीआई का ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट सूर्यकुमार यादव को हर साल 3 करोड़ रुपये देता है। वहीं आईपीएल की मुंबई इंडियंस से उन्हें 8 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है।
सूर्यकुमार यादव कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े हैं और एंडोर्समेंट से करोड़ों कमाते हैं। मुंबई में उनका आलीशान घर है और गैराज में लग्ज़री कारों का कलेक्शन मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की संपत्ति का अंदाजा 2 से 4 करोड़ रुपये लगाया जाता है। उनकी कमाई का स्रोत पीसीबी का कॉन्ट्रैक्ट, पीएसएल सैलरी और मैच फीस है।
तुलना में साफ दिखता है कि सूर्यकुमार यादव की दौलत सलमान अली आगा से कई गुना ज्यादा है। इसका बड़ा कारण भारत में क्रिकेट का विशाल बाजार और आईपीएल से होने वाली भारी कमाई है।