IND vs AUS दूसरे वनडे में पलटवार को तैयार टीम इंडिया, एडिलेड में कैसा है रिकॉर्ड? द्वारा Shubhamvada Published: 22 Oct 2025, 12:04 PM Updated: 22 Oct 2025, 12:10 PM IND vs AUS 2nd ODI 1 / 8 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 2 / 8 पहले ODI में हार झेलने के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी। 3 / 8 हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के गढ़ में टीम इंडिया के लिए ये इतना आसान नहीं होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया का एडिलेड में कैसा है रिकॉर्ड आइए जानते हैं- 4 / 8 एडिलेड में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो इस मैदान पर टीम ने अब तक 15 ODI मुकाबले खेले हैं। 5 / 8 जिनमें 9 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला टाई रहा है। 6 / 8 भारत ने साल 2019 में यहां अपना आखिरी मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर एडिलेड में यादगार जीत दर्ज की थी। 7 / 8 हालांकि, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर सिर्फ 2 बार जीत नसीब हुई है। 8 / 8 दोनों टीमों के बीच एडिलेड में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार जीत हासिल की है। Follow Us