ICC ODI Ranking: लौटी रोहित शर्मा की बादशाहत, SA वनडे सीरीज से पहले 'हिटमैन' के सिर सजा नंबर-1 का ताज द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 26 Nov 2025, 05:19 PM Updated: 26 Nov 2025, 05:34 PM ICC ODI Ranking, Rohit Sharma 1 / 6 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन गए। 2 / 6 आईसीसी की ताजा रैंकिंग में उन्हें नंबर वन की पोजीशन वापस मिल गई है। 3 / 6 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले हिटमैन का वापस नंबर वन बनना टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है। 4 / 6 रोहित शर्मा ने एक पायदान की छलांग लगाई। इससे पहले वह दूसरे पायदान पर थे। 5 / 6 अब हिटमैन की रेटिंग 781 हो गई है। वहीं इससे पहले नंबर वन पर मौजूद डेरिल मिचेल दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। 6 / 6 मिचेल की रेटिंग 766 की हो गई है। Follow Us