सोफी शाइन के प्यार में कैसे पड़े शिखर धवन? जानें इस दिलचस्प लव अफेयर की पूरी दास्तां द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 12 Jan 2026, 10:11 PM Updated: 12 Jan 2026, 10:14 PM Shikhar Dhawan and Sophie Shine 1 / 6 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई का एलान किया है। 2 / 6 शिखर धवन दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए सभी को दी। 3 / 6 सोफी शाइन और शिखर धवन की मुलाकात इंस्टाग्राम पर ही हुई थी, जिसकी पुष्टि खुद सोफी ने की थी। 4 / 6 दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 5 / 6 रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफी शाइन और शिखर धवन पिछले एक साल से साथ हैं। 6 / 6 बीते साल जून में सोफी ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर जमकर चर्चा हुई थी। Follow Us