अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) हाल ही में भारत दौरे पर आए थे।
2 / 6
उन्होंने करीब तीन दिन के लिए भारत का दौरा किया, जिसे GOAT Tour of India कहा गया।
3 / 6
अपने दौरे में मेसी कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई जैसे भारत के बड़े शहरों में गए। मेसी को देखने के लिए हर जगह फैंस की भारी भीड़ भी इक्ट्ठा हुई।
4 / 6
अब एक सवाल यह भी उठता रहा है कि मेसी ने भारत दौरे के लिए कितनी रकम ली? मेसी को इंडिया टूर से हुई कमाई के बारे में इवेंट के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की पूछताछ के दौरान खुलासा किया।
5 / 6
सताद्रु दत्ता ने बताया कि मेसी को इंडिया टूर के लिए 89 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि 11 करोड़ रुपये का टैक्स भारत सरकार को दिया गया। यानी कुल 100 करोड़ रुपये का खर्च आया।
6 / 6
दत्ता ने बताया कि कुल खर्च का 30% स्पॉन्सर से आया। वहीं 30% टिकट के जरिए जनरेट हुआ।