कौन है ये? धर्मशाला टी20 से पहले इंडियन जर्सी में मुंह छुपा कर पहुंचा ये क्रिकेटर, आपने पहचाना क्या! द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 14 Dec 2025, 05:33 PM Updated: 14 Dec 2025, 05:36 PM Hardik Pandya 1 / 6 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जाने वाला है। 2 / 6 इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने धर्मशाला पहुँचकर जमकर अभ्यास किया। 3 / 6 यह सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और सीरीज़ के लिहाज़ से यह मुकाबला काफी अहम है। 4 / 6 बीसीसीआई ने धर्मशाला से भारतीय टीम के अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। 5 / 6 इन तस्वीरों में एक खिलाड़ी अपना चेहरा ढके हुए नज़र आ रहा था, जिसे फैंस पहचानने का प्रयास कर रहे थे। 6 / 6 यह खिलाड़ी भारतीय टीम के एमवीपी हार्दिक पांड्या हैं, जो अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे हैं। Follow Us