Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने दिया उन्हें ऐसा नाम, कोहली फैंस का जलेगा दिल! द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 10 Dec 2025, 01:36 PM Updated: 10 Dec 2025, 01:42 PM Hardik Pandya and Mahieka Sharma 1 / 6 हार्दिक पांड्या एशिया कप में लगी चोट के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर चुके हैं। 2 / 6 इस मुकाबले में लौटते ही हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को मुकाबला जिताया। 3 / 6 भारत की पारी लड़खड़ा रही थी, तब उन्होंने बल्लेबाज़ी क्रम की जिम्मेदारी संभाली और पारी को आगे बढ़ाया। 4 / 6 इस मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली थी। 5 / 6 वहीं, उनके इस प्रदर्शन के बाद जहां हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है, वहीं पार्टनर माहिका शर्मा ने उन्हें एक नया नाम दिया है। 6 / 6 माहिका शर्मा ने उनके लिए एक स्टोरी लगाई और उन्हें “किंग” लिखकर संबोधित किया। Follow Us