DPL 2025 Winning Captain Nitish Rana son-in-law of Bollywood actor Govinda
1 / 6
दिल्ली पप्रीमिय लीग का फाइनल मुकाबला खत्म हो गया है और इस टूर्नामेंट की विजेता नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट लायंस दिल्ली टीम रही।
2 / 6
नीतीश के नाबाद 79 रनों की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने ये टी20 फाइनल दो ओवर पहले ही जीत लिया। नीतीश राणा क्रिकेट के साथ ही बॉलीवुड तक भी बड़ी पकड़ रखते हैं।
3 / 6
नीतीश का ताल्लुक बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से है। नीतीश रिश्ते में गोविंदा के दामाद लगते हैं।
4 / 6
नीतीश राणा की वाइफ साची मारवाह, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी है। साची की मां संगीता मारवाह, गोविंदा की बहन हैं। इस रिश्ते से नीतीश राणा, गोविंदा के दामाद लगते हैं।
5 / 6
नीतीश राणा को 2023 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करने का भी मौका मिला। इस सीजन में श्रेयस अय्यर चोट की वजह से जब टीम से बाहर हुए थे, तब नीतीश राणा को केकेआर की कमान सौंपी गई।
6 / 6
हालांकि, नीतीश राणा अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।