राजकोट के बाद इंदौर में भी डेरिल मिचेल ने शतक जड़कर रच दिया नया इतिहास द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 18 Jan 2026, 05:42 PM Updated: 18 Jan 2026, 05:44 PM Daryl Mitchell 1 / 6 भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। 2 / 6 इस मैच में डेरिल मिचेल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सीरीज का दूसरा शतक जड़ दिया। 3 / 6 मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। 4 / 6 इस शतक के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 5 / 6 डेरिल मिचेल अब भारत के खिलाफ लगातार पांच वनडे पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 6 / 6 इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारत के खिलाफ दो मुकाबलों में दो शतक लगाए थे और इस सीरीज में भी हर मैच में 50 का आंकड़ा पार किया है। Follow Us