आईपीएल 2026 ट्रेड विंडो के बीच रवींद्र जडेजा काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके की टीम रवींद्र जडेजा को राजस्थान के संजू सैमसन से ट्रेड करने को तैयार है।
2 / 7
रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन दोनों 18-18 करोड़ के खिलाड़ी हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों का सीधा स्वैप हो सकता है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स जडेजा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।
3 / 7
जिसके चलते ये डील अटकी हुई है। इसी बीच रविंद्र जडेजा के फैंस की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से गायब हो गए हैं।
4 / 7
इंस्टाग्राम पर फैंस को उनका अकाउंट सर्च करने पर भी नहीं मिल रहा है। कुछ फैंस का मानना है कि जडेजा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट यानी बंद कर दिया है। वहीं, कुछ का मानना है कि इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
5 / 7
हालांकि, रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और फेसबुक पर अभी भी एक्टिव हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर उनके अकाउंट फैंस को शो हो रहे हैं।
6 / 7
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। वो साल 2012 से CSK के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान बीच में वह दो सीजन कोची की टीम के लिए खेले थे, जब सीएसके की टीम आईपीएल से बैन थी।
7 / 7
जडेजा ने साल 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने फाइनल में आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर खिताब जीता था।