भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी 20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला विशाखापटनम वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने पहले ही ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।
2 / 13
इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर और एक अच्छी खबर सामने आई जो टीम के खिलाड़ियों से ही जुड़ी है।
3 / 13
अच्छी खबर ये रही है कि 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। पहले मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद से ईशान किशन ने इस सीरीज में धुंआधार बल्लेबाज की।
4 / 13
ईशान किशन की ताबड़तोड़ फॉर्म देखकर टीम सिलेक्टर्स, मैनजमेंट और कोच गौतम गंभीर ने राहत की सांस ली है लेकिन इस सब के बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की फॉर्म ने सभी को निराश भी कर दिया है।
5 / 13
टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू सैमसन का निराशाजनक फॉर्म टीम इंडिया के लिए बेहद चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस विश्व कप मेंसैमसन को चुनने के लिए टीम सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया।
6 / 13
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टी20 क्रिकेट में ईशान किशन का बल्ला ज्यादा आग उगल चुका है या संजू सैमसन के बल्ले ने ज्यादा तहलका मचाया है?
7 / 13
टीम इंडिया के लिए टी20 में संजू का आंकड़ा बेहद ही शानदार है। सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक भी लगाने का काम किया है।
8 / 13
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक अपने मौजूदा टी20 करियर में 55 मैचों की 47 पारियों में 147.89 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1048 रन बनाने का कारनामा किया है।
9 / 13
इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 111 रनों का रहा है। वहीं, सैमसन 4 बार आखिर तक खेले हैं यानी नॉटआउट रहे हैं।
10 / 13
वहीं दूसरी ओर बात करें ईशान किशन के टी20 करियर कि तो उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए खेले 35 मैचों की 35 पारियों में 131.90 के बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से 908 रन बनाए हैं।
11 / 13
साथ ही उन्होंने 35 पारियों में 7 अर्धशतक ठोकने का काम किया है और उनका उच्चतम स्कोर 89 रनों का रहा है। किशन इन दिनों बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं।
12 / 13
आंकड़ों की मानें तो सैमसन ईशान किशन से ज्यादा बेहतर हैं फिर चाहे स्ट्राइक रेट हो या शतक हो। हालांकि, सैमसन ने किशन से मैच भी ज्यादा खेले हैं लेकिन, सबसे बड़ा चिंता का विषय है सैमसन का फॉर्म में ना होना।
13 / 13
ऐसे में अगर सैमसन बाकी के बचे दोनों मैचों में नहीं चलते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप में वह बेंच पर बैठे रह सकते हैं और उनकी जगह किशन को टीम की सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।