Shahid Kapoor: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच लॉर्ड्स में बैटिंग के लिए उतरे शाहिद कपूर, वाइफ मीरा राजपूत स्टैंड्स में दिखीं द्वारा मोहम्मद अलफैज़ Published: 31 Jul 2025, 01:07 PM Updated: 31 Jul 2025, 01:09 PM Shahid Kapoor At Lord's 1 / 6 बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर लंदन के लॉर्ड्स में क्रिकेट खेलते नजर आए। इन दिनों इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी जारी है। 2 / 6 टेस्ट सीरीज के बीच शाहिद कपूर का लॉर्ड्स में अचानक क्रिकेट खेलना फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा। इस दौरान वाइफ मीरा राजपूत भी उनके साथ नजर आईं। 3 / 6 लॉर्ड्स यानी होम ऑफ क्रिकेट के सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीरें साझा की गईं, जिसमें वह लॉर्ड्स में बल्ला घुमाते नजर आए। 4 / 6 इन तस्वीरों कैप्शन देते हुए लिखा गया, "आज होम ऑफ क्रिकेट में शाहिद का खेलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है!" 5 / 6 वहीं खुद शाहिद कपूर ने भी लॉर्ड्स की तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में शाहिद खेलते हुए और लॉर्ड्स में एंजॉय करते दिखे। 6 / 6 शाहिद की शेयर की गई तस्वीरों में उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी नजर आईं। मीरा और शाहिद स्टैंड्स में दिखे। Follow Us