BBL 2025: बिग बैश लीग में बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सुनहरे पन्नों में लिखा जाएगा ब्रिसबेन हीट का नाम द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 19 Dec 2025, 07:07 PM Updated: 19 Dec 2025, 07:11 PM Brisbane Heat 1 / 6 ब्रिसबेन हीट ने बीबीएल 2025 में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया। 2 / 6 बीबीएल इतिहास की सबसे सफल रन चेज को अंजाम देते हुए ब्रिसबेन ने यह मुकाबला अपने नाम किया। 3 / 6 पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 257 रन बनाए थे। 4 / 6 इसके जवाब में ब्रिसबेन हीट ने एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया। 5 / 6 ब्रिस्बेन की तरफ़ से मैट रेंशॉ और जैक वाइल्डरमथ ने शानदार शतक जड़ा। 6 / 6 यह बीबीएल के इतिहास की सबसे बड़ी सफल रन चेज थी, जबकि टी20 क्रिकेट इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी रन चेज के रूप में दर्ज की गई। Follow Us