Babar Azam: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर आजम फिर फ्लॉप साबित हुए। इस बीच, पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी शतक लगाकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
बाबर आजम को इस पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी से लेनी चाहिए कोचिंग... शानदार शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड

Babar Azam: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर आजम फिर फ्लॉप साबित हुए। इस बीच, पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी शतक लगाकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान टीम में मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
बाबर आजम को वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाकिस्तान की वनडे टीम में मौका मिला है, जहां उनका फॉर्म पहले जैसा ही नजर आ रहा है।
बाबर आजम ने इस सीरीज में अब तक दो वनडे मैच खेले हैं। पहले वनडे में वह 47 रन बनाकर आउट हो गए थे और दूसरे वनडे में जीरो पर आउट हो गए थे। जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
बाबर आजम के डक आउट होने के बाद पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर मुनीबा अली सुर्खियों में आ गई हैं। वह इस समय आयरलैंड दौरे पर हैं।
मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 68 गेंदों में 147.05 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल है।
इस शतक की बदौलत वह टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चुनिंदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं। बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद मुनीबा अली दूसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक लगाए हैं। उनके बाद एक शतक के साथ अहमद शहजाद हैं।