बिजी शेड्यूल के कारण... वजन न घटने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया ऐसा बहाना, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 29 Aug 2025, 07:49 PM Updated: 29 Aug 2025, 07:58 PM Azam Khan 1 / 7 पाकिस्तान के पूर्व स्टार विकेटकीपर मोईन खान के बेटे आज़म खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी वजह उनका अजीबोगरीब बयान है। 2 / 7 आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आज़म खान पर फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। उनका अधिक वजन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का निशाना भी बनता है। 3 / 7 फिटनेस पर सवालों का जवाब देते हुए आज़म खान ने कहा – “मैं इतना क्रिकेट खेल रहा हूं कि वजन घटाने का टाइम ही नहीं मिल पाया।” 4 / 7 उन्होंने बताया कि फिलहाल वह लाहौर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहे हैं और फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं। 5 / 7 आज़म खान का कहना है – “वजन कुछ दिनों या हफ्तों में कम नहीं होगा, इसके लिए समय चाहिए।” 6 / 7 27 वर्षीय खिलाड़ी ने माना कि उनकी खाने-पीने की कुछ बुरी आदतें थीं। अब वह NCA में कड़ी मेहनत कर फिटनेस सुधारने में जुटे हैं। 7 / 7 आजम खान पाकिस्तान के लिए अब तक 14 T20I खेल चुके हैं। उन्होंने 8.80 की औसत से सिर्फ 88 रन बनाए हैं और 2024 टी20 विश्व कप के बाद से टीम से बाहर हैं। Follow Us