वेस्टइंडीज के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखा टिम डेविड का तूफान, 29 गेंदों में जड़ डाली फिफ्टी द्वारा Shubhamvada Published: 10 Aug 2025, 04:22 PM Updated: 10 Aug 2025, 04:32 PM Tim David Fifty 1 / 5 ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 2 / 5 तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ दिया। 3 / 5 टिम डेविड 51 गेंदों पर 83 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। टिम डेविड इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचन बनकर उभरे। 4 / 5 टिम डेविड क्रीज पर उस वक्त उतरे जब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर नाजुक स्थिति में थी। 5 / 5 इससे पहले टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इसी तरह तूफानी पारी खेली थी। जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था। Follow Us