ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के कप्तान पर छाया शाहरुख का खुमार, किंग खान का आईकोनिक पोज किया कॉपी; तस्वीर वायरल

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
अब दोनों टीमें वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कप्तान ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाया।
फोटोशूट में दोनों कप्तान मिचेल मार्श और टेम्बा बावुमा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के जैसा आईकोनिक पोज देते नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी के कप्तानों के पोज को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। बताते चलें कि दोनों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार (19 अगस्त) से होगी।
फिर सीरीज का दूसरा वनडे 22 अगस्त (शुक्रवार) और तीसरा व आखिरी मुकाबला 24 अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा।