asia cup hardik pandya virat kohli and shahrukh khan is huge fan of hair stylist Rashid Salmani
1 / 6
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
2 / 6
हार्दिक पांड्या का ये नया लुक इस वक्त हर ओर छाया हुआ है और हर कोई ये जानने को बेकरार है कि किस शख्स ने उन्हें ये लुक दिया?
3 / 6
हार्दिक पांड्या का ये लुक बदलने वाले शख्स का नाम राशिद सलमानी है। वो एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं। बात चाहे न्यू हेयर स्टाइल की हो या लुक्स बदलने की, राशिद सलमानी इसमें माहिर हैं।
4 / 6
हार्दिक के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, जैसे बड़े क्रिकेटर भी राशिद से हेयर कट ले चुके हैं। राशिद सलमानी की पहचान सिर्फ क्रिकेटर्स तक सीमित नहीं है।
5 / 6
बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनकी कला के दीवाने हैं। खास बात ये है कि शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार भी उनसे हेयर कट ले चुका है। अनुष्का शर्मा समेत कई एक्ट्रेस भी राशिद के सैलून आ चुकी हैं।
6 / 6
राशिद सलमानी एक सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जो ऋषभ पंत, नीतीश राणा, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया जैसे कई क्रिकेटरों के साथ काम करते हैं। वो लोरियल प्रोफेशनल इंडियन हेयरड्रेसिंग अवार्ड के फर्स्ट रनर अप रह चुके हैं।