Asia Cup 2025: तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया खूब पसीना; देखें तस्वीरें द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 06 Sep 2025, 10:34 AM Suryakumar Yadav, Shubman Gill and Hardik Pandya 1 / 6 भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है और वहां जमकर तैयारियां कर रही है। 2 / 6 भारतीय टीम का आगाज़ 10 सितंबर को होगा, जब पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान में खेला जाएगा। 3 / 6 सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप का खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 4 / 6 इस बार टीम इंडिया को खिताब जीतने की प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि स्क्वाड काफी संतुलित है। 5 / 6 भारतीय टीम पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप ए में है, जबकि अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग ग्रुप बी में हैं। 6 / 6 एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर भारत आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत करने का प्रयास करेगा, जिसमें वह गत विजेता है। Follow Us