IPL 2026 ऑक्शन में सभी 10 टीमें अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगाएंगी। ऐसे में फैंस ये देखने के लिए बेताब होंगे की सनराइजर्स हैदराबाद नए सीजन में किन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है।
2 / 10
SRH ने आईपीएल रिटेंशन में 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। उनके पर्स में 25.50 करोड़ रूपये हैं। ऐसे में वो कुछ ऐसे तगड़े प्लेयर्स पर दांव खेल सकती है जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
3 / 10
KKR ने आंद्रे रसेल को रिलीज करके फैंस को 440 वॉल्ट का झटका दिया है। SRH का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है और मिडल ऑर्डर में उनके पास हेनरिक क्लासेन के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है।
4 / 10
इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद रसेल पर बड़ा दांव खेल सकती है और उन्हें अपनी टीम में जगह दे सकती है। रसेल टीम को गेंदबाजी में भी मदद कर सकते हैं।
5 / 10
आंद्रे रसेल के ऑक्शन के महंगे रहने के चांस बहुत ज्यादा हैं और अगर SRH उन्हें खरीद नहीं पाई, तो वो डेविड मिलर को निशाना बना सकते हैं। मिलर को हैदराबाद 3-4 करोड़ में अपने साथ जोड़कर बैटिंग लाइनअप को मजबूत कर सकती है।
6 / 10
आकाश दीप काफी शानदार गेंदबाज हैं और ऑक्शन में कई टीमें उनके पीछे जा सकती हैं। ऐसे में SRH उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी। उनके पास भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है और युवा आकाश दीप टीम की ये समस्या दूर कर सकते हैं।
7 / 10
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल रिटेंशन में रवि बिश्नोई को टीम से रिलीज कर दिया। ऑक्शन में SRH की नजर उनपर हो सकती है।
8 / 10
SRH ने राहुल चाहर के रूप में एक बड़ा भारतीय गेंदबाज रिलीज किया है। इसी वजह से अब वो अपने स्पिन खेमे को मजबूत करने के लिए रवि को खरीद सकते हैं।
9 / 10
IPL Auction से पहले सीएसके ने दीपक हुड्डा को रिटेंशन में रिलीज कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के पास मिडल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी और अनिकेत वर्मा के अलावा कोई खास भारतीय विकल्प नहीं है।
10 / 10
दीपक हुड्डा को SRH इसी वजह से वो खरीद सकते हैं। अगर कोई बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म नहीं करता है, तो हुड्डा की टीम में एंट्री हो सकती है।