Andre Russell: शाहरुख खान के कहने पर IPL से रिटायर हुए आंद्रे रसेल! CEO वेंकी मैसूर ने खोला बड़ा राज द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 05 Dec 2025, 11:06 PM Updated: 05 Dec 2025, 11:09 PM Andre Russell and Shah Rukh Khan 1 / 6 कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को आईपीएल 2026 के लिए रिटेन नहीं किया था। 2 / 6 इसके बाद रसेल ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया। 3 / 6 अब संन्यास के बद सामने आई खबर में पता चला है कि रसेल को आईपीएल से रिटायर करवाने के पीछे टीम के मालिक शाहरुख खान का हाथ था। 4 / 6 ESPNcricinfo से बात करते हुए केकेआर के CEO वेंकी मैसूर ने बताया कि रसेल को आईपीएल से रिटायर करवाने की सलाह शाहरुख खान ने दी थी। 5 / 6 हालांकि रिटायरमेंट के बाद केकेआर रसेल को 2026 सीजन के लिए 'पॉवर कोच' बना दिया है। 6 / 6 भले रसेल अब केकेआर के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे, लेकिन वह टीम के खेमे से जुड़े रहेंगे। Follow Us