Abhishek Sharma to Rashid Khan these 5 Star players in Asia Cup 2025
1 / 12
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए मंच सज चुका है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं और जीत हासिल करने के लिए जी जान लगा रही हैं।
2 / 12
आठ टीमों में से भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इन्हीं पांच टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
3 / 12
बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का ग्राफ पिछले दो साल में बहुत तेजी से ऊपर चढ़ा है। 25 साल के अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट टी20 में सबसे अधिक 193 का है।
4 / 12
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने में 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वह फिलहाल दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
5 / 12
'कमाल खान' के नाम से फेमस राशिद खान टी20 फॉर्मेट के सबसे घातक गेंदबाज माने जाते हैं। 26 साल के राशिद एशिया कप के दौरान अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलेंगे।
6 / 12
अबतक खेले गए 99 टी20I में उनके नाम 167 विकेट हैं। राशिद खान इस बार अपनी टीम के साथ इतिहास बनाते देखे जा सकते हैं।
7 / 12
बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बैटर फखर जमान फॉर्म में लौट आए हैं। पाकिस्तान के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय टी20 में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2077 रन हैं।
8 / 12
35 साल के जमान अपने लाजवाब अनुभव और फॉर्म के साथ इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कामयाबी की धुरी बन सकते हैं।
9 / 12
श्रीलंका के पथुम निसंका जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 में लगातार शतक और अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। निसांका तीनों ही फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
10 / 12
निसांका ने 66 टी20I में 15 अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123 का रहा है। सातवीं बार इस टीम की कामयाबी की शर्त निसांका की उम्दा बैटिंग भी हो सकती है।
11 / 12
तस्कीन अहमद बांग्लादेश के लिए एक मुख्य गेंदबाज हैं। टी20 में उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 17.3, औसत 22 और इकॉनमी आठ से कम यानी 7.56 है।
12 / 12
वह हाल ही में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। ट्राइ नेशन सीरीज में भी तस्कीन का जलवा देखने को मिला था।