Komal Sharma Wedding: शादी के बंधन में बंधी अभिषेक शर्मा की बहन कोमल, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो; यहां देखें

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। शु्क्रवार (03 अक्टूबर) को कोमल ने पंजाब के अमृतसर में एक निजी समारोह के अंदर बिजनेसमैन लविश ओबेरॉय संग शादी की।
शादी की कुछ वीडियो कोमल शर्मा के दूसरे इंस्टाग्राम पेज komalselovhogaya के जरिए शेयर की गईं।
वहीं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। इसके अलावा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की भी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं।
शादी के जोड़े में कोमल काफी प्यार लग रही हैं। वहीं उनके पति लविश ओबेरॉय भी शानदार लुक में दिख रहे हैं।