Abhishek Sharma: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है।
2 / 8
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
3 / 8
अभिषेक शर्मा ने इस तूफानी पारी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
4 / 8
इसके अलावा अभिषेक ने एक और खास उपलब्धि हासिल की। टी20I मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया।
5 / 8
युवराज सिंह ने अपने पूरे टी20I करियर में 73 छक्के लगाए थे, लेकिन अभिषेक ने इस मैच में 2 छक्के जमाकर इस आंकड़े को पार कर लिया।
6 / 8
अभिषेक ने इस मैच में कुल 35 गेंदें खेलीं और 240.00 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के देखने को मिले।
7 / 8
अभिषेक शर्मा ने अपने टी20I करियर में 8वीं बार 25 या उससे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
8 / 8
अभिषेक शर्मा की यह पारी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम है। युवा ओपनर ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मैचों में बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं।