Abhishek Sharma World Record: कोहली-सूर्या से भी आगे निकले अभिषेक शर्मा, टी20 क्रिकेट में कर डाला ये कारनामा

अभिषेक शर्मा ने ICC की ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रचा है। उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ICC रैंकिंग में रेटिंग पॉइंट का बनाया है।
अभिषेक शर्मा बल्लेबाजों की ICC T20 रैंकिंग में नंबर 1 तो पहले से ही थे। इस बार उसमें तरक्की उन्होंने रेटिंग पॉइंट के उस मुकाम तक पहुंचकर की है, जहां आज तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा है।
मतलब आज तक जो मुकाम विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव हासिल नहीं कर पाए, अभिषेक शर्मा वो काम अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही कर गए।
ICC रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक डेविड मलान के नाम था। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 919 रेटिंग पॉइंट हासिल किए थे।
अब 931 रेटिंग पॉइंट के साथ एक बड़े अंतर से अभिषेक शर्मा ने मलान के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। ICC रैंकिंग में वो 900 रेटिंग पॉइंट या उससे पार जाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं।
ICC T20 रैंकिग में सूर्यकुमार यादव 912 रेटिंग पॉइंट तक पहुंच चुके हैं। वहीं विराट कोहली 909 रेटिंग पॉइंट तक पहुंचे हैं लेकिन, अभिषेक शर्मा ने इस मामले में इन दोनों से भी आगे निकल चुके हैं।