Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना ने अपने शानदार टेनिस करियर को अलविदा कह दिया। बोपन्ना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके उस खास संदेश की हो रही है, जो उन्होंने अपनी पत्नी सुप्रिया अन्नैया के लिए लिखा।
रिटायरमेंट स्पीच में जताया प्यार! जानिए कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ और क्या करती हैं काम?
Who is Rohan Bopanna Wife: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया। इस तरह भारतीय खेल इतिहास का एक सुनहरा अध्याय शांत तरीके से बंद हो गया। बोपन्ना ने श्रीराम बालाजी के साथ जोड़ी बनाकर फ्रांस के खिलाड़ी एडुआर्ड रोजर-वैसलीन और गेल मोनफिल्स के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें हार मिली। भारत के लिए टेनिस में ओलंपिक पदक की उम्मीद 1996 में लिएंडर पेस के कांस्य पदक के बाद से अभी तक बरकरार है।
रिटायरमेंट का ऐलान रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ किया। लेकिन इस पोस्ट में एक बात ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी उनकी पत्नी सुप्रिया के लिए लिखा गया प्यारभरा संदेश। इस कारण से फैंस लगातार ये जानने लगे कि आखिर कौन हैं सुप्रिया अन्नैया?
पत्नी सुप्रिया के लिए Rohan Bopanna का भावुक संदेश
अपनी वाइफ सुप्रिया अन्नैया के लिए रिटायरमेंट पोस्ट में रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने लिखा, "मेरी पत्नी सुप्रिया, आप मेरे ऑफ-कोर्ट की सबसे बड़ी पार्टनर हैं। आपने इस सफर में मेरे साथ लंबी यात्राएं, नींद रहित रातें और वो पल झेले जब मैं दूर रहता था। आपने हमारे छोटे से संसार को संभाला जबकि मैं अपने सपनों का पीछा कर रहा था। मेरी हर सफलता के पीछे आपका प्यार, धैर्य और ताकत शामिल है।"

View this post on Instagram
कैसे हुई मुलाकात और कब हुई शादी?
सुप्रिया अन्नैया और रोहन बोपन्ना की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी। बोपन्ना को पहली ही मुलाकात में सुप्रिया पसंद आ गईं। उन्होंने अपने कजिन से कहा कि उन्हें सुप्रिया से मिलवाया जाए। वहीं से दोनों की जान-पहचान शुरू हुई और कुछ समय बाद ये रिश्ता प्यार में बदल गया। 2012 में दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों की एक बेटी है, त्रिधा बोपन्ना, जिसने उनके परिवार को पूरा किया।

क्या करती हैं सुप्रिया अन्नैया?
सुप्रिया अन्नैया योग्य मनोवैज्ञानिक (Psychologist) हैं और मीडिया जगत से भी जुड़ी रही हैं। इसके अलावा, वो रोहन बोपन्ना टेनिस डेवलपमेंट फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं। ये संस्था टेनिस को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम करती है। ये संस्था भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) में पंजीकृत है।
Read More Here:
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर