World Athletics Championships: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर काफी बहस चल रही है। इस बीच, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और अरशद नदीम (Arshad Nadeem) भाला फेंक में एक्शन में होंगे।
आज होगी भारत-पाकिस्तान की जंग! फाइनल में भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला

Where to watch live World Athletics Championships Final: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का जैवलिन थ्रो फाइनल आज यानी 18 सितंबर को खेला जाएगा और इस बार पूरी दुनिया की नजरें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर टिकी हैं। भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम गोल्ड मेडल के लिए आमने-सामने होंगे।
दोनों देशों के बीच भले ही राजनीतिक रिश्ते तनावपूर्ण हों, लेकिन खेल के मैदान पर यह मुकाबला खेल भावना और सम्मान का शानदार उदाहरण बनने जा रहा है।
कैसे पहुंचे दोनों खिलाड़ी फाइनल में?
क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हमेशा की तरह दमदार प्रदर्शन किया। ग्रुप ए में उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में भाला 84.85 मीटर दूर फेंककर सीधे फाइनल में जगह बना ली। उनकी यह दूरी इतनी पर्याप्त थी कि उन्हें दूसरा प्रयास करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। दूसरी ओर पाकिस्तान के अरशद नदीम ग्रुप बी में उतरे। उनका पहला थ्रो सिर्फ 76.99 मीटर का रहा, लेकिन आखिरी और निर्णायक थ्रो में उन्होंने 85.28 मीटर की दूरी तय कर फाइनल में एंट्री ली। भारत के एक और खिलाड़ी सचिन यादव ने भी 83.67 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई है।

कब और कहां एक्शन में देखें Neeraj Chopra?
आज, गुरुवार 18 सितंबर को यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से शुरू होगा। भारत में इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
टॉप-12 एथलीट और उनके बेस्ट थ्रो
फाइनल में कुल 12 एथलीट उतरेंगे। इनमें जर्मनी के जूलियन वेबर (91.51 मीटर), ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (93.07 मीटर), केन्या के जूलियस येगो (92.72 मीटर), चेक गणराज्य के याकूब वडलेज्च (90.88 मीटर) और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के केशोरन वॉलकॉट (90.16 मीटर) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। भारत से नीरज (Neeraj Chopra) और सचिन यादव मैदान में उतरेंगे। नीरज का अब तक का बेस्ट थ्रो 90.23 मीटर रहा है, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम का बेस्ट रिकॉर्ड 92.97 मीटर का है।
Read More Here:
'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?