VDHM स्टार्स क्लब में शामिल विराट और सुवीर, 20वें वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में करेंगे अपनी 20वीं दौड़

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में VDHM स्टार्स क्लब के सबसे अनुभवी सदस्य विराट भूषण और सुवीर खुल्लर अपनी 20वीं दौड़ के लिए तैयार हैं।

iconPublished: 11 Sep 2025, 02:23 PM

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण से ठीक पहले, VDHM स्टार्स क्लब के सबसे प्रतिष्ठित सदस्य विराट भूषण और सुवीर खुल्लर इस प्रतिष्ठित रेस में भाग लेने के लिए तैयार हैं। यह क्लब उन धावकों को सम्मानित करता है जिन्होंने पिछले वर्षों में लगातार हाफ मैराथन में हिस्सा लिया और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से दौड़ समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।

VDHM स्टार्स क्लब को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और इसका मकसद वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के सबसे समर्पित धावकों को सम्मानित करना हैवे लोग जिन्होंने 21.097 किलोमीटर की हाफ मैराथन को कम से कम 15 बार पूरा किया हो।

VDHM के विराट और सुवीर है अनुभवी सदस्य

विराट भूषण और सुवीर खुल्लर इस क्लब (VDHM) के सबसे अनुभवी सदस्य हैं, जिन्होंने 2005 से अब तक हर साल इस रेस में भाग लिया है। क्लब में कुल 40 सदस्य हैं, जो लगातार दौड़ते आए हैं और धावन समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।

WhatsApp Image 2025 09 11 At 13 37 27 Fbe3b9b3

दोनों धावको ने दिए भावुक बयान

63 वर्षीय विराट का कहना है, "48 साल से मैं दौड़ को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर चला आ रहा हूँ। इसमें कोई रोक नहीं, कोई अंत नहीं, और कोई फिनिश लाइन नहीं है। यह मेरी यात्रा का हिस्सा है।" मुंबई के 54 वर्षीय सुवीर ने भी अपनी दौड़ यात्रा के बारे में बताया, "मैं कभी धावक नहीं था और बचपन में मेरे वजन पर मजाक उड़ाया जाता था। मेरे लिए वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन ने साल दर साल अनुशासन बनाए रखने का काम किया। अब जब VDHM स्टार्स क्लब की शुरुआत हुई, तो यह मेरे समर्पण का इनाम जैसा है और मुझे अपनी दौड़ यात्रा पर गर्व है।"

WhatsApp Image 2025 09 11 At 13 37 26 499636a3

सबसे व्यवस्थित मैराथनों में से एक का दिया दर्जा

दोनों ने इस वार्षिक मैराथन की तारीफ करते हुए कहा कि वेदांता और प्रोकैम ने इसे हर साल शानदार तरीके से आयोजित किया है। विराट कहते हैं, "2005 में कुछ सौ लोगों के साथ शुरू हुई यह रेस अब हजारों प्रतिभागियों तक पहुँच चुकी है। यह दौड़ सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक आंदोलन बन चुकी है। सुवीर भी सहमति जताते हैं, "यह दुनिया की सबसे व्यवस्थित मैराथनों में से एक है। मैं दिल्ली में नहीं रहता, लेकिन 20 साल तक हर साल यहाँ आकर दौड़ना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा है।"

Read more: BAN vs HKG Pitch: बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाजों का होगा दबदबा? एशिया कप में बांग्लादेश-हांगकांग मुकाबले की पिच रिपोर्ट यहां पढ़ें

Follow Us Google News