US Open 2025 के फाइनल में कार्लोस अल्कारेज ने यैनिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इस जीत के साथ ही अल्कारेज एटीपी रैंकिंग में नए विश्व नंबर-1 बन गए।
US Open 2025: यैनिक सिनर को मात देकर कार्लोस अल्कारेज ने जीता छठा ग्रैंड स्लैम, बने नए विश्व नंबर-1

Carlos Alcaraz wins US Open 2025: न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में रविवार की रात यूएस ओपन 2025 का फाइनल इतिहास बनाने वाला साबित हुआ। दुनिया के नंबर-1 यैनिक सिनर और नंबर-2 कार्लोस अल्कारेज के बीच खेले गए इस मुकाबले में टेनिस का असली रोमांच देखने को मिला।
स्पेन के 22 साल के सुपरस्टार अल्कारेज ने चार सेटों तक चले इस मैराथन फाइनल में सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने न सिर्फ अपना छठा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता, बल्कि एटीपी रैंकिंग में सिनर को पीछे छोड़कर नए विश्व नंबर-1 भी बन गए।
US Open Final: मैच का पूरा हाल
पहले सेट में अल्कारेज का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला और उन्होंने इसे 6-2 से अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में सिनर ने वापसी करते हुए 6-3 से जीत हासिल की और मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।
Carlos Alcaraz is a US Open champion once again! 🏆🏆 pic.twitter.com/VxwNranecl
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2025
तीसरे सेट में अल्कारेज ने आक्रामक अंदाज अपनाया और सिनर को एक गेम पर रोकते हुए 6-1 से बढ़त बना ली। चौथे सेट में सिनर ने भरपूर संघर्ष किया, लेकिन निर्णायक लम्हों में अल्कारेज ने बेहतर शॉट लगाए और 6-4 से सेट व मैच दोनों अपने नाम कर लिया।
US Open Final: जीत के बाद भावुक हुए अल्कारेज
ट्रॉफी अपने हाथों में लेने के बाद अल्कारेज भावुक हो उठे। छठा ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतना कार्लोस अल्काराज के लिए खास पल था। इस जीत के साथ वे विश्व पुरुष एकल में सिनर को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रैंक खिलाड़ी भी बन गए है।
US Open Final: दर्शकों में दिखे ट्रंप
इस फाइनल को खास बनाने वाली एक और बात रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी। वे लग्जरी बॉक्स से मैच देखते नजर आए। ट्रंप को जहां कुछ दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया, वहीं उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा।
टेनिस में नई राइवलरी
सिनर और अल्कारेज की टक्कर अब टेनिस की सबसे बड़ी राइवलरी बन चुकी है। पिछले एक साल में दोनों पांच बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने हो चुके हैं। फ्रेंच ओपन में अल्कारेज ने बाजी मारी थी, जबकि विंबलडन में सिनर ने हिसाब चुकता किया। अब यूएस ओपन में अल्कारेज ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।