IGPL Pune: 15 साल के कार्तिक सिंह ने बजाया धमाका, 63 का स्कोर खेलते हुए फिर जीत के करीब पहुंचे

IGPL Pune: 15 साल के गोल्फर कार्तिक सिंह ने आईजीपीएल पुणे में बोगी-फ्री 63 का शानदार स्कोर खेलते हुए लीडरबोर्ड पर कब्जा जमाया और फाइनल राउंड में जीत की दावेदारी मजबूत की।

iconPublished: 02 Oct 2025, 09:09 PM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 09:26 PM

Karthik Singh in IGPL Pune: पुणे में खेले जा रहे IGPL इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में 15 साल के कार्तिक सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका दिया। कम उम्र में ही गज़ब का आत्मविश्वास दिखाते हुए कार्तिक ने दूसरे दिन बोगी-फ्री 63 का स्कोर खेला और कुल 11-अंडर के स्कोर के साथ लीडरबोर्ड पर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।

कार्तिक ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। तीसरे और चौथे होल पर बर्डी, सातवें होल पर ईगल और फिर बैक-नाइन में चार और बर्डी लगाकर उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिन के अंत में कार्तिक ने कहा "अगर आप फेयरवे पर हैं, तो बर्डी बनाने का मौका हमेशा रहता है। मैंने ड्राइवर की बजाय सटीक शॉट्स पर फोकस किया और उसका फायदा मिला।"

IGPL Pune: कपिल कुमार ने बनाए दबाव

इस राउंड में कपिल कुमार ने भी शानदार खेल दिखाया और छह-अंडर स्कोर करते हुए 9-अंडर तक पहुंचे। हालांकि कार्तिक अभी भी उनसे दो शॉट आगे हैं। वहीं, ओवरनाइट को-लीडर सुन्हित बिश्नोई 7-अंडर पर तीसरे स्थान पर खिसक गए।

IGPL Pune: दिग्गज भी हुए प्रभावित

एशियन टूर के तीन बार विजेता और आइकॉन खिलाड़ी गौरव गहि ने कार्तिक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा "किसी भी दिन 8-अंडर का स्कोर खेलना शानदार होता है, लेकिन 15 साल के खिलाड़ी के लिए यह कमाल से कम नहीं। कार्तिक ने लगातार प्रदर्शन से साबित किया है कि उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है।"

WhatsApp Image 2025 10 02 At 21 17 51 2588595b

IGPL Pune: भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम

महिला वर्ग में स्निहा सिंह 68 के स्कोर के साथ 3-अंडर पर टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं। वहीं, अनन्या गर्ग, हिताशी बक्शी और रिधिमा दिलावरी भी लीडरबोर्ड में शामिल रहीं। महिला खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट हीरो विमेंस इंडियन ओपन की तैयारी का बड़ा मौका माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें कार्तिक सिंह पर हैं, जो अपने करियर का एक और बड़ा माइलस्टोन छूने के बेहद करीब हैं। अगर वे इसी लय को बनाए रखते हैं, तो पुणे में जीत की ट्रॉफी उनके नाम हो सकती है।

READ MORE HERE:

‘मैं खुश था...’ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान बनाए जाने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

IND vs WI Day 1 Highlights: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी और राहुल का अर्धशतक, पहले दिन भारत का जलवा