Sania Mirza Panic Attack: सानिया मिर्जा की करीबी दोस्त फराह खान ने बताया कि कैसे सानिया को पैनिक अटैक हुआ था।
Sania Mirza: सानिया मिर्जा को आया 'पैनिक अटैक', करीबी दोस्त ने किया खुलासा
Farah Khan Recalls Sania Mirza Panic Attack: भारतीय टेनिस की पूर्व दिग्गज महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के बारे में उनकी करीबी दोस्त फिल्ममेकर फराह खान ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे तलाक के वक्त उन्हें 'पैनिक अटैक' हुआ था। इसके अलावा फराह ने सानिया के अकेली मां होने के बारे में भी बात की। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
2024 में हुआ था सानिया मिर्जा का तलाक (Sania Mirza)
बता दें कि सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक से शाद की थी। 14 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने 2024 में तलाक के जरिए अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया था। सानिया की फैमिली की तरफ से कंफर्म किया गया था कि उनका तलाक हो गया है।

फराह खान ने की सानिया मिर्जा की तारीफ (Sania Mirza)
सानिया मिर्जा के शो 'Serving It Up with Sania' पर बात करते हुए फराह खान ने कहा, "अब आप अकेली मां हैं। अकेली मां होने से ज्यादा मुश्किल कुछ भी नहीं है। यह बहुत मुश्किल है। हम सभी का अपना-अपना सफर होता है और हमें चुनना होता है कि क्या बेस्ट है।"
View this post on Instagram
मैं कांप रही थी (Sania Mirza)
फराह खान की बात का जवाब देते हुए सानिया ने कहा कि सिंगल मां होना वाकई मुश्किल है। इसके आगे उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन याद किया किया। सानिया ने बताया कि कैसे वह उस दिन कांप रही थीं।
सानिया मिर्जा ने कहा, "मैं कैमरे पर इसका जिक्र नहीं करना चाहती, लेकिन एक पल ऐसा था जो मेरे सबसे बुरे पलों में से एक था, जब आप (फराह खान) मेरे सेट पर आईं और उसके बाद मुझे एक लाइव शो में जाना था। अगर आप वहां नहीं आतीं... तो मैं कांप रही थी। अगर आप वहां नहीं आतीं, तो मैं वो शो नहीं करती। आपने मुझसे कहा था, चाहे कुछ भी हो, तुम ये शो कर रही हो।"
इतने पैनिक अटैक में कभी नहीं देखा
सानिया मिर्जा की बात का जवाब देते हुए फराह खान ने कहा, "मैं डर गई थी। मैंने तुम्हें कभी पैनिक अटैक होते हुए नहीं देखा। मुझे उस दिन शूटिंग करनी थी, लेकिन मैं उसे छोड़कर पजामा और चप्पल पहनकर वहां आ गई।"
PAK vs SL: इस्लामाबाद हमले के बावजूद जारी रहेगी पाक-श्रीलंका सीरीज, श्रीलंका बोर्ड ने जारी किया बयान