Sania Mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आई तकलीफों और चुनौतियों के बारे में पहली बार खुलकर बात की है।
'अकेले डिनर से डर लगता है…' तलाक के बाद की जिंदगी पर बोलीं सानिया मिर्जा, शेयर की सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियां
Sania Mirza Opened up on Being a Single Parent: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पहली बार तलाक के बाद अपनी निजी जिंदगी और सिंगल पेरेंटिंग के अनुभवों पर खुलकर बातचीत की है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 2010 में हुई उनकी शादी हमेशा सुर्खियों में रही।
2018 में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपने बेटे इजहान के जन्म की जानकारी शेयर की थी। लेकिन 2024 में सानिया के परिवार ने पुष्टि की थी कि ये मशहूर जोड़ी कुछ महीने पहले ही अलग हो चुकी है।
सिंगल पेरेंटिंग पर सानिया मिर्जा का बयान
हाल ही में सानिया मिर्जा, करण जौहर के साथ एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने जीवन के इस नए फेज के बारे में दिल खोलकर बात की। सानिया ने बताया कि सेपरेशन के बाद सबसे कठिन जिम्मेदारी सिंगल पेरेंट के रूप में इजहान की परवरिश करना है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए सिंगल पेरेंटिंग मुश्किल है। काम, यात्राएं और घर की जिम्मेदारियों के बीच सब संभालना चुनौतीपूर्ण होता है।"

वर्किंग मॉम के तौर पर सानिया मिर्जा की चुनौतियां
सानिया मिर्जा ने अपनी स्थिति की जटिलता बताते हुए कहा कि उनके बेटे इजहान का दुबई में रहना और उनका काम के लिए भारत आना-जाना सबसे बड़ी चुनौती है। सानिया मिर्जा ने कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ा स्ट्रगल उसे दुबई में छोड़कर एक सप्ताह के लिए भारत आना है। ये मेरे लिए सबसे मुश्किल हिस्सा है, बाकी अन्य सभी चीजें मैं संभाल लेती हूं।"
Sania Mirza ने बताया अकेलेपन से बचने का उपाय
सिंगल पेरेंट होने के साथ आने वाली अकेलेपन की भावना पर बात करते हुए सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बताया कि वो कई बार डिनर स्किप कर देती हैं। उन्होंने कहा, "कई बार मैं सिर्फ इसलिए रात का खाना नहीं खाती क्योंकि मुझे अकेले खाना पसंद नहीं। शायद इसी वजह से मेरा वजन भी कम हुआ है। मैं कुछ देखने लगती हूं और सो जाती हूं।"
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट