Women's Kabaddi World Cup 2025: सोमवार, 24 नवंबर को ढाका में खेले गए महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 के अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस जीत पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी।
Women's Kabaddi World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता कबड्डी वर्ल्ड कप, चीनी ताइपे को हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई
PM Narendra Modi Wishes on India Women Team: महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारत की महिला टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35–28 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया।
सोमवार, 24 नवंबर को हुए इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और विरोधी टीम को कोई बढ़त हासिल नहीं करने दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस जीत पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी।
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा
भारत का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहद दमदार रहा। टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप स्टेज में भारत अजेय रहा। सेमीफाइनल में ईरान को 33–21 से मात दी। फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
Congratulations to Indian Women's Kabaddi Team for winning the Kabaddi World Cup 2025 👏👏pic.twitter.com/6P7QduGSR6
— Aryan (@chinchat09) November 24, 2025
वहीं, चीनी ताइपे की टीम भी ग्रुप में अपराजेय रही थी। उन्होंने सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25–18 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। लेकिन निर्णायक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और अनुभव उनके लिए चुनौती बन गई।
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने दी बधाई
भारतीय महिला टीम की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारत का नाम रोशन करने पर महिला कबड्डी टीम को बहुत-बहुत बधाई! खिलाड़ियों ने गजब की धैर्य, कौशल और समर्पण दिखाया है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।"

अजय ठाकुर ने टीम की तारीफ की
पूर्व भारतीय कप्तान और प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पलटन के कोच अजय ठाकुर ने भी टीम की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में महिला कबड्डी ने काफी तरक्की की है और यह जीत उसकी मजबूत मिसाल है। अजय ठाकुर के मुताबिक, "ढाका में ट्रॉफी को बरकरार रखना भारत के लिए गर्व का पल है। यह दिखाता है कि महिला कबड्डी ने वैश्विक स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल किया है।"
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल