Ubaidullah Rajput: पाकिस्तान के कबड्डी प्लेयर उबैदुल्लाह राजपूत को भारत की जर्सी पहनकर टूर्नामेंट में खेलने के लिए बैन कर दिया गया।
Ubaidullah Rajput: मुल्क से 'गद्दारी' की मिली बड़ी सजा, भारत से खेलने वाले अपने ही खिलाड़ी पर पाकिस्तान ने लगाया बैन
Ubaidullah Rajput: पाकिस्तान से बड़ी और अनोखी खबर सामने आई है। दरअसल पाकिस्तान में एक इंटरनेशनल खिलाड़ी को इसलिए बैन कर दिया गया कि वह भारत की एक टीम से खेला। भारतीय टीम से खेला तो खेला, साथ ही बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र के यह काम किया। मुल्क से गद्दारी करने के उपलक्ष में कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत को अनिश्चित काल के लिए बैन कर दिया है।
दरअसल दिसंबर की शुरुआत में बहरीन के अंदर उबैदुल्लाह एक निजी टूर्नामेंट में भारत की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन शनिवार को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर उबैदुल्लाह पर बैन लगाया। राजपूत को महासंघ या बाकी संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लिए बगैर टूर्नामेंट में खेलने के लिए विदेश यात्रा करने का दोषी पाया गया।
उबैदुल्लाह राजपूत के पास अपील करने का आधिकार (Ubaidullah Rajput)
पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन के सचिव राणा सरवर ने कहा कि उबैदुल्लाह राजपूत को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपील करने का अधिकार है। सरवर ने आगे कहा कि राजपूत ने ना सिर्फ बगैर NOC के विदेश की यात्रा की बल्कि भारत की एक टीम का प्रतिनिधत्व किया, भारत की जर्सी पहनी और मैच जीतने के बाद भारतीय झंडे को भी लपेटा।

गलतफहमी (Ubaidullah Rajput)
सरवर राणा ने कहा, "उन्होंने (उबैदुल्लाह राजपूत) ने दावा किया कि यह पूरी तरह से गलतफहमी थी और उन्हें कभी नहीं बताया गया था कि निजी टूर्नामेंट में जिस टीम के लिए वे खेलेंगे वह एक भारतीय टीम होगी। लेकिन फिर भी वे एनओसी नियमों का उल्लंघन करने के दोषी हैं।"

फोटो और वीडियो आने के बाद हुआ बवाल (Ubaidullah Rajput)
बता दें कि उबैदुल्लाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बवाल तेज हुआ। वीडियो और तस्वीरों में वह भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए और तिरंगा पहने हुए दिखाई दिए। सरवर ने बताया कि बाकी खिलाड़ियों को भी NOC के बगैर हिस्सा लेने के लिए बैन किया गया।
Ishan Kishan: ऋषभ पंत की जगह खतरे में? टी20 के बाद इस फॉर्मेट में भी होगी ईशान किशन की वापसी