नवंबर में वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, होगा IND vs PAK मैच; नोट कर लें डेट और वेन्यू

IND vs PAK: नवंबर के महीने में भारत में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होना है। जिसके लिए पाकिस्तान की टीम भारत आ रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों को एक ही पूल में रखा गया है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 04:04 PM

Pakistan To Play In India: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवादों के कारण भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक-दूसरे के देश में खेलने नहीं जाते हैं। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि नवंबर के महीने में पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।

आपको बता दें कि ये कोई क्रिकेट टीम नहीं बल्कि जूनियर हॉकी टीम है। जो जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 खेलने भारत आएगी। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाला है।

कब और कहां होगा ये टूर्नामेंट

पाकिस्तान ने इस साल भारत में होने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में खेलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। ये टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै शहरों में आयोजित किया जाएगा। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने ये जानकारी दी।

Pakistan to play in India in November for FIH Junior Mens Hockey World Cup 2025

सबसे बड़ी बात यह है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को एक ही पूल (पूल-बी) में रखा गया है। यानी दर्शकों को टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान का एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के अलावा, पूल-बी में चिली और स्विट्जरलैंड की टीमें भी शामिल हैं।

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के सभी पूल

यह जूनियर वर्ल्ड कप कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार इसमें 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। शनिवार को स्विट्जरलैंड के लॉजेन स्थित एफआईएच हेडक्वार्टर में ड्रॉ निकाला गया। इसमें कुल छह पूल बनाए गए, जिनमें चार-चार टीमें रखी गई हैं।

  • पूल ए: जर्मनी, साउथ अफ्रीका, कनाडा, आयरलैंड
  • पूल बी: भारत, पाकिस्तान, चिली, स्विट्जरलैंड
  • पूल सी: अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन
  • पूल डी: स्पेन, बेल्जियम, मिस्र, नामीबिया
  • पूल ई: नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया
  • पूल एफ: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, बांग्लादेश
Pakistan to play in India in November for FIH Junior Mens Hockey World Cup 2025

भारतीय हॉकी के लिए बड़ा मौका

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि ये दिन भारतीय हॉकी के लिए बेहद खास है, क्योंकि पहली बार 24 देशों की टीमें इतने बड़े स्तर पर एक साथ खेलेंगी। पिछला जूनियर वर्ल्ड कप 2023 में जर्मनी ने जीता था। जर्मन टीम ने फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीता था। इस बार जर्मनी अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा, लेकिन भारत और पाकिस्तान समेत अन्य टीमें भी ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए तैयार होंगी।

Read More Here:

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News