Neeraj Chopra: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ और दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना ने बड़ा सम्मान दिया है। नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का पद प्रदान किया।
नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Table of Contents
Neeraj Chopra Conferred Honorary Lieutenant Colonel Title: भारत के ओलंपिक हीरो और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना की तरफ से बड़ा सम्मान मिला है। बुधवार, 22 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी।
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ये प्रमोशन उनके शानदार खेल प्रदर्शन और देश के लिए किए गए योगदान की वजह से मिला है। इस बारे में रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस खबर की जानकारी दी।
राजपूताना राइफल्स का बढ़ा गर्व
नीरज चोपड़ा का सफर वाकई प्रेरणा देने वाला रहा है। उन्होंने 26 अगस्त 2016 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के रूप में जॉइन किया था और राजपूताना राइफल्स में अपनी सेवा दी। नीरज की मेहनत, लगन और शानदार उपलब्धियों को देखते हुए अब उन्हें सूबेदार मेजर से प्रमोट करके मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बना दिया गया है।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले ही 16 अप्रैल, 2025 को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें प्रादेशिक सेना में मानद कमीशन दे दिया था।
राजनाथ सिंह ने की तारीफ
बुधवार, 22 अक्टूबर को को रक्षा मंत्री ने औपचारिक रूप से नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ये पदभार सौंपा। समारोह में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा, "भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का पद प्रदान करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। वे अनुशासन, देशभक्ति और उत्कृष्टता के प्रतीक हैं, जिन्होंने खेल और सेना दोनों में भारत का नाम रोशन किया है।"
Neeraj Chopra की उपलब्धियां
नीरज चोपड़ा की पहचान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचते हुए भारत के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। उनका अब तक का सबसे लंबा थ्रो 90.23 मीटर रहा है। नीरज को देश की ओर से पद्म सम्मान, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार जैसे बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल